BJP Yuva NETA JALANDHAR PUNJAB INDIA LATEST NEWS

 भाजपा युवा नेता शीतल अगुराल और भाई राजन अगुराल को अभी नहीं मिली है कोर्ट से जमानत| कोर्ट ने इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करने को दी है मंजूरी| पत्रकारों ने गलत फैसला कोर्ट का छापा 

 शीतल अगुराल व राजन अगुराल के मामले में  कल नया मोड़ तब आया जब कुछ न्यूज़ माध्यमों द्वारा यह खबर चला दी गई| के शीतल अगुराल भाई  राजन अगुराल व अन्य  अरोपीयो को माननीय कोर्ट ने जमानत दे दी है| इसके बाद शीतल अगुराल के सोशल मीडिया अकाउंट पर  लोग बधाई देने लगे| पर इसके कुछ देर बाद ही सच कुछ और निकला नीचे पढ़ें पूरी खबर



एक नाबालिग युवक को किडनैप करने और उसके साथ मारपीट कर करके जबरदस्ती झूठी वीडियो बनवाने के आरोपों में भाजपा युवा नेता शीतल अंगूराल भाई राजन अगुराल को अभी कोर्ट में लगाई गई जमानत की अर्जी को मंजूरी नहीं दी है कोर्ट ने दोनों को इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करने की मंजूरी दी है| 


कोर्ट ने कहा हो सकते हैं इन्वेस्टिगेशन में ज्वाइन| 


कोर्ट ने इस केस की सुनवाई करते हुए  शीतल अंगूराल राजन अगुराल को पुलिस इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करने की मंजूरी दे दी है| जिसमें वह जांच में शामिल होकर अपना बचाव पक्ष पेश कर सकते हैं|  कोर्ट ने पुलिस को शीतल अगुराल और राजन अगुराल को इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करवा कर और जांच कर कर रिपोर्ट 9 जून को कोर्ट में देने को कहा है| 

 तथ्यों की जांच करेगी पुलिस|


 इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन में पुलिस दोनों भाइयों से मामले में जो गाड़ी इस्तेमाल हुई थी उसके बारे में पूछताछ कर सकती हैं| यह घटना के दिन पूरे दिन के बारे में जांच कर सकती है| इस मामले में चिट्टे का भी जिक्र किया गया है उस चिट्टे की पूछताछ भी  कर सकती है पुलिस| इस मामले में पुलिस दोनों भाइयों से पूरे घटनाक्रम के बारे में इन्वेस्टिगेशन करेगी| और दोनों भाइयों को भी पुलिस जांच में सहयोग देने को कोर्ट ने कहा है| 

चलाई गई थी कुछ पत्रकारों द्वारा कोर्ट के गलत फैसले की खबर| 



आज दिन में जब यह खबर न्यूज़ माध्यमों द्वारा आई कि राजन शीतल अगुराल भाई राजन अगुराल को जमानत मिल गई है यह खबर सरासर गलत निकली और कोर्ट का फैसला लोगों की के आगे गलत रखने  पर  माननीय कोर्ट कर सकती है कार्रवाई| इस बार भी माननीय कोर्ट संज्ञान लेगी



  9 जून को जमानत पर आएगा माननीय कोर्ट का अंतिम फैसला|



दोनों भाइयों की जमानत का फैसला कोर्ट 9 जून को करेगा| शीतल राजन अंगूराल वह अन्य की जमानत का फैसला पुलिस द्वारा इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट देने के बाद वकील पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 9 जून को अंतिम फैसला दिया कोर्ट द्वारा दिया जाएगा| के इस केस में शीतल अंगूराल राजन अगुराल 9 जून को जमानत मिलती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी !

Comments

Popular Posts