jalandhar Orhi HoSpital lookdown punjab Barnal.com
जालंधर के ओहरी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही मरीज को धकेला मौत के मुंह मे! इंसाफ के लिए डटे रोबिन सांपला!
Robin sampla |
जालंधर में पढ़ते रतन हॉस्पिटल में राजविंदर कौर जो कि गांव नागरा की रहने वाली हैं उन्होंने 16/5/2020तारीख को वह अपने पति को अस्पताल में एडमिट करवाया| जहां पर उन्हें खून और सेल की कमी बताते हुए 18/5/2020 तारीख को दोपहर 3:00 बजे जालंधर के ओहरी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक से o+ पॉजिटिव ब्लड मंगवाया गया| परंतु ओरी हॉस्पिटल मैं बड़ी लापरवाही दिखाते हुए 0+ पॉजिटिव की बजाय A+पॉजिटिव ब्लड भेज दिया ! बात यहीं पर खत्म नहीं हुई| बिना जांच किए रतन हॉस्पिटल सटाफ ने बिना देखे बिना जांच किए A+पॉजिटिव ब्लड पेशेंट O+ पॉजिटिव वाले मरीज को चढ़ा दिया| वहीं जब ब्लड चढ़ाया जा रहा था तो मरीज त्रिलोकनाथ की किस्मत अच्छी कह सकते हैं कि उनकी धर्मपत्नी राजविंदर कौर वहीं पर खड़ी थी उन्होंने देखा कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है| और मरीज की हालत गंभीर हो रही है| खून रिएक्शन कर गया था| तभी उन्होंने वहां पर चल रही खून की बोतल चेक की और उसमें Aपॉजिटिव ब्लड था जो कि मरीज को चढ़ाया जा रहा था| जिससे कि उनके पति की जान जाते-जाते बची हैं| और अब उन्होंने मांग की है कि इन दोनों अस्पतालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए| ताकि वह भविष्य में किसी की जान से ना खेल पाए|
क्या कहा रोबिन सांपला ने
समाजसेवी और भाजपा नेता श्री रोबिन सांपला ने हमारी टीम से बात करते हुए बताया कि डॉक्टरों को भगवान कहां जाता है| परंतु इन जैसे नामचीन हॉस्पिटलों इस जैसी बड़ी लापरवाही की कोई उम्मीद नहीं थी| लगभग मरीज को मार ही डाला था| यह तो भगवान ने चमत्कार से बचा लिया है| उन्होंने कहां की डॉक्टरों की इतनी बड़ी लापरवाही यही बात दर्शाता है कि इस हॉस्पिटल के डॉक्टरों को काम करना अच्छा नहीं लगता उन्होंने एक बार भी चेक नहीं किया कि मरीज का खून O+ पॉजिटिव है और जो खून मरीज को चढ़ाया जा रहा है वह A+ पॉजिटिव है उन्होंने कहा कि इस जैसी लापरवाही की कोई माफी नहीं होनी चाहिए| दोनों अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई करके एक मिसाल सेट करनी चाहिए कि भविष्य में कोई भी अस्पताल ऐसी लापरवाही करने की सोच ना सके
आपको बता दें कि पीड़ित की पत्नी ने थाना डिवीजन नंबर एक में शिकायत दर्ज करा दी है और पुलिस जांच कर रही है और सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है
Comments
Post a Comment