Indian Air Force plane crash Punjab

 पंजाब के नवांशहर मैं वायु सेना का  फाइटर प्लेन  मिग 29 क्रैश !

पंजाब में भारतीय वायु सेना का प्लेन क्रैश हो गया है !हालांकि पायलट ने सुरक्षित  बाहर एग्जिट कर गया था बताया जा रहा है !कि  नवांशहर के  चुहाड़पुर पुर दोपहर मिग29 क्रैश हो गया है ! वहां खड़े लोगों ने बताया कि दोपहर 11:00 बजे के करीब आसमान से एक आग का गोला जमीन की तरफ आ रहा दिखा ! और खेतों में गिर गया !तो लोगों ने भाग कर देखा तो एक विमान नीचे खेतों में गिरा हुआ था और उस विमान मे  विस्फोट हो रहे थे विस्फोट होने के कारण साथ में खेतों में आग लग गई और लोगों ने आनन-फानन में प्रशासन को सूचना दी प्रशासन के अधिकारी मौके पर आ गए थे और आगे की कार्रवाई करें ! पायलट को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है!

Comments