Jalandhar Basti danishmnda punjab covid19 postive

जालंधर के बस्ती दानिश्मंदा में एक और करोना बम फूटा!




आपको बता दें कि पिछले दिनों से बस्ती दानिशमंदन से लगातार करोना  पॉजिटिव पेशेंट मिल रहे हैं !  जालंधर में आज 7 करोना पॉजिटिव पेशेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई !


उसमें एक देश बस्ती दानिशमंदन के रहने वाले रामेश्वर शाह जो कि एक ऑटो चालक है सब्जी बेचने वालों के लिए मकसूदा मंडी में से सब्जी ला कर देता है उसका मकसूदा मंडी मैं भी आना जाना था रामेश्वर शाह के घर में उनकी पत्नी  मीना का एक बेटा और एक लड़की है आपको बता दें कि एक पिछले कुछ दिनों से शाह की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी!




 उसे एक निजी हॉस्पिटल में इलाज करा रहा था इलाज के
दौरान निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने उसे सिविल हॉस्पिटल   भर्ती होने के लिए भेज दिया!
 वहां उसका करुणा टेस्िया गया और उसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया टेस्ट पॉजिटिव आने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया और  बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति जहां पर रहता है वहां पर और रहने वाले लोगों के संपर्क में आया है उन लोगों के टेस्ट की प्रक्रिया भी की जाएगी आपको बता दे कि बस्ती दानिशमंदन में आगे भी कहीं के करोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं  इस बात को ले कर  इलाके के लोगों में चिंता बढ़ गई है

Comments