Punjab Jalandhar Bjp YuvaNeta Seetal Angural जालंधर थाना पांच की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता शीतल अंगूर आल भाई राजन अंगूर आल समेत छह लोगों पर किडनैपिंग का मामला दर्ज

 जालंधर थाना 5 की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता  शीतल  अंगूराल भाई राजन अंगूराल समेत 6 लोगों पर किडनैपिंग का मामला दर्ज !

Seetal Angural


जालंधरः(नरश) जिसमें सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं| आपको बता दें  के आरोपी शीतल अंगूराल पर 10 दिन पहले कर्फ्यू के दौरान जुआ खेलने का मामला दर्ज हुआ था| आज फिर चाइल्ड वेलफेयर अधिकारियों  दोबारा शीतल अंगुराल और राजन अगुराल समेत 6 लोगों पर नाबालिग लड़के के की शिकायत के बाद  जालंधर पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है|
Rajan Angural







इस केस की एसीपी वेस्ट की तरफ से मीडिया को जानकारी देते हुए कहा गया कि आज सुबह चाइल्ड वेलफेयर अधिकारियों को नाबालिक बच्चे के शिकायत करने के बाद  6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है| एसीपी वेस्ट में जानकारी देते हुए कहा कि नाबालिग लड़के को डरा धमका  और मारपीट कर कर जबरदस्ती वीडियो बनाई गई| एसीपी ने  कहां के   चाइल्ड  वेलफेयर अधिकारियों ने  नाबालिक बच्चों के बयान लिख कर भेज  दिया था उसके बाद थाना डिवीजन नंबर पांच में 365 346 पोस्को एक्ट और अन्य धाराओं के तहत थाना पांच नंबर में मामला दर्ज कर लिया गया है| नाबालिक लड़के के कोट में  164 के बयान  दर्ज करा दिए हैं जो के सेम तकरीर हुए हैं| एसीपी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी अभी पता चला है कि लड़के की मां को राजन और शीतल द्वारा उठा लिया गया है ताकि वह डरा धमका कर मामला रफा-दफा करवा सकें| ऐ सी पी  ने  मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि शीतल अगुराल पर कर्फ्यू के दौरान 10 दिन पहले जुआ खेलने का मामला दर्ज किया गया था और ₹200000 कैश रिकवर किया गया था एसीपी ने बताया कि इससे पहले भी शीतल और राजन पर कई अपराधिक मामले दर्ज है!


Seetal,Rajan,DeepaKadiawal,chirag,jini


 जब मीडिया कर्मियों ने नाबालिग लड़के से बातचीत की तो  ने बताया कि उसका नाम करण है और वह 15 वर्ष का है|  वह शीतल अंगूराल के दफ्तर में काम करता है| और वह वहां से काम छोड़ना चाहता था| एक दिन दफ्तर से फोन कर उसे आने के लिए कहा गया| और मैं दफ्तर पहुंच गया| दफ्तर पहुंचते ही उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया और फोन को तोड़ दिया | क्योंकि वह अपने घर बात ना कर सके| आपको बता दें कि  नाबालिक पीड़ित लड़के ने बताया कि उसे काम छोड़ने के नाम पर धमकियां दी जा रही थी कि उसे चिट्टे के केस में फंसा दिया जाएगा और उसके फैमिली को फंसा दिया जाएगा| और पीड़ित बच्चे  ने बताया कि उसके साथ मारपीट शुरू हो गई और उसे जबरदस्ती  वीडियो बनाने के लिए दबाव डाला गया कहां गया कि वह वीडियो में बयान दे की  शिंदर और लाली नामक युवक ने से चिट्टा और ₹25000 एडवांस लेकर आया है| इसी दौरान उसके साथ मारपीट होती रही और उसकी बाजू तोड़ दी गई सर में बेसलेट मारा गया और बाजू पर कृपान से घाव लगाया गया| नाबालिक बच्चे ने बताया कि इसके बाद राजन,जूली, चिराग और दीपा कादियावाला उसको कार में डाल कर मुकेरिया ले गए और वहां पर जाकर धमकियां देने लगे कि तुम्हारे ऊपर यहां पर चिट्टे का केस डलवा आएंगे और स्मगलिंग के केस में फंसा देंगे| उन लोगों ने मेरा गला घोट दिया और मैं बेहोश हो गया और वह लोग डर गए और मुझे वापिस जालंधर शीतल अंगूराल के दफ्तर में ले आए और यहां पर शीतल  ने उसके साथ मारपीट की और उसे 4 दिन किडनैप करके रखा और उससे  मारपीट और डरा धमका कर वीडियो में बुलवाया गया और जब  पीड़ित बच्चे के घर वालों का फोन आया तो उक्त लोगों ने उस लड़के के घरवालों से झूठ बोल दिया कि उनका लड़का कहीं बाहर गया हुआ है|  जब 4 दिनों बाद 15 तारीख को उसे छोड़ा गया और बोल दिया गया कि तुझे अब काम से निकाल दिया गया है | अगर तूने यह बात किसी को बताई तो हम तेरे और तेरे घरवालों पर चिट्टा का केस डलवा देंगे| और वह डर के मारे चुप रहा और घर में भी किसी को नहीं पता| घरवाले पूछते रहे कि उसे चोटे कैसे आई और उसकी बाजु कैसे टूटी| लड़के ने बताया कि वह तो चुप था पर 1 दिन शीतल अंगूराल ने उसकी जबरदस्ती बनाई हुई वीडियो अपनी आईडी पर लोड कर दी और वह डर गया कि जिन लोगों के खिलाफ उसने झूठी वीडियो में बयान दिए हैं कि वह  लोग अब उसे पूछेंगे कि उसने झूठ क्यों बोला| पीड़ित लड़के ने कहा कि तब वह जाकर जिन लोगों का वीडियो में नाम  आया था| उन लोगों के पास गया और सारी कहानी बताई| तभी उसे हौसला दिया गया और कहा गया कि उसे प्रशासन के पास जाना चाहिए और जो जो उसके साथ सच में घटना घटी है प्रशासन को बता देनी चाहिए| तब वह हिम्मत जुटा पाया| और आकर मामला दर्ज करवाया

Comments

Popular Posts