Punjab Nri comes back to punjab
करोना वायरस महामारी के चलते अमेरिका इंग्लैंड कनाडा दुबई मे पंजाब सें वापिस आना चाहते हैं लोग!
पंजाब: करोना वायरस महामारी का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा आपको बता दें कि पूरे भारत में 43 हजार से जायदा करो वायरस पॉजिटिव मरीज है इनमें से 1373 लोगो की करोना वायरस से मौत हो चुकी है
आपको बता दें पंजाब में कल तक 1102 मरीज करोना वायरस से संक्रमित इनमें से 21 लोगों की मृत्यु हो चुकी है 1102 मरीजों में 700 से अधिक करोना मरीज महाराष्ट्र के नांदेड़ से हैं पंजाब सरकार विदेशों में से आये हुए हैं NRI ने पंजाब सरकार सें गुहार लगाई है वहीं दूसरी तरफ पंजाब सरकार के लिए यह चिंता का विषय बनता जा रहा है क्योंकि पहले ही पंजाब से बाहर रह रहे पंजाबियों को वापस बुलाने पर सियासत गर्म हो रखी है
पंजाब सरकार से विदेशों में बेठे हुए हैं NRI ने पंजाब सरकार से गूहार लगाई है वहीं दूसरी तरफ पंजाब सरकार के लिए यह चिंता का विषय बनता जा रहा है ! क्योंकि पहले ही पंजाब से बाहर रह रहे पंजाबियों को वापस बुलाने पर सियासत गर्म हो रखी है!
रिपोर्ट के मुताबिक कैनेडा न्यूजीलैंड अमेरिका ऑस्ट्रेलिया लंदन जैसे बड़े शहरों मैं से पंजाब सरकार के पास आवेदन आ रहे हैं दुबई,ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका,न्यूजीलैंड मलेशिया, सिंगापुर, यूक्रेन ,केनेडा जेसे देशों से 2122 आवेदन पंजाब सरकार के पास आए हुए हैं!
Comments
Post a Comment